Ashes: ECB confirms, Ben Stokes will make his international return with The Ashes | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-26 76



At this time, the most discussed topic in the entire cricket world is the T20 World Cup, whose matches have started creating hype in the entire cricket world. But in the midst of the hustle and bustle of the Cricket T20 World Cup, a news has come out which has given all the sports lovers a chance to rejoice. Let us tell you that England's legendary all-rounder Ben Stokes, who took a long rest from cricket due to his monthly health, is now ready to return to cricket again, which he announced on Monday.

इस वक़्त पूरे क्रिकेट जगत में जो सबसे चर्चा का विषय बना हुआ वो है टी20 वर्ल्ड कप जिसके मुकाबलों ने पूरे क्रिकेट जगत में हाइप बनानी शुरू कर दी है। मगर क्रिकेट टी20 विश्व कप के शोर-शराबे के बीच में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी खेल प्रेमियों को फिर से ख़ुशी का मौका दे दिया है। बता दे की इंग्लैंड के दिग्गज ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स जिन्होंने अपने मासिक स्वस्थ के चलते क्रिकेट से लम्बा आराम ले लिया था अब फिर से क्रिकेट में वापसी को तैयार हो गए है जिसकी घोषणा उन्होंने सोमवार के दिन की।

#TheAshes #BenStokes #EnglandTeam